उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना वायरस का खतरा मंडराने लगा है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलें के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।
भीड़ भाड़ वाली जगहों पर पहनें मास्क
जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के लिए एडवाइजरी जारी की है। केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को संक्रमण की रोकथाम के लिए सैंपल जांच, निगरानी और कोविड टीकाकरण के निर्देश दिए हैं। साथ ही संदिग्ध लक्षण वाले मरीजों को भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने और मास्क पहनने की सलाह दी गई है।