Site icon Khabribox

उत्तराखंड: पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर अन्तर्राज्यीय वाहन चोर, बरामद की गाजियाबाद से चुराई 12 मोटरसाइकिल

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के काशीपुर क्षेत्र में मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं के संबंध में मुकदमा एफआईआर संख्या 160/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात तथा मुकदमा एफआईआर संख्या 163/2023 धारा 379भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किये गये थे। जिसके अनावरण के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर द्वारा आदेश निर्गत किये गये थे। उक्त आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर तथा क्षेत्राधिकारी काशीपुर के दिशानिर्देशन एंव पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम द्वारा लगातार घटना के दिन से घटनास्थल के आसपास के कैमरे खंगाले गये तथा मुखबिरों को सक्रिय किया गया।

पुलिस की कार्यवाही

इसी क्रम में कटोराताल चौकी प्रभारी उ0नि0 नवीन बुधानी तथा उनकी टीम द्वारा दिनांक 2-4-2023 की रात्रि में मानपुर तिराहे से आगे मानव विहार की तरफ कच्चे रास्ते में जा रहे मोटरसाइकिल सवारों की संदिग्ध गतिविधियां देखते हुये दबे पांव उनके पीछे-पीछे चलकर उन्हें दबोच लिया। उनके कब्जे से उनके द्वारा उंची झाड़ियों में छिपाई हुई कुल 12 चोरी की मोटरसाईकिल पुलिस को बरामद हुई। वाहन चोरों द्वारा बताया गया कि वे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के काशीपुर तथा उसके आसपास के क्षेत्रों की मोटरसाइकिलें चुराते हैं। ये लोग रैकी करने के बाद मोटरसाइकिल चोरी कर लेते थे और उसकी पहचान छिपाने के लिये उसका नंबर प्लेट तोड़ देते थे। पुलिस ने सभी लोगों को गिरफ्तार किया है। इन युवकों की पहचान 1- विकास कुमार पुत्र गेंदालाल निवासी सकतपुरा थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 19 वर्ष, 2- गौरव कुमार पुत्र विजयपाल सिंह निवासी नवलपुर चौकी गढ़ीनेगी थाना कुंडा जनपद उधमसिंहनगर उम्र 22 वर्ष, 3- प्रमोद कुमार उर्फ रितिक पुत्र स्व0 ओमप्रकाश निवासी ग्राम सकतपुर थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई है।

बरामद हुई मोटरसाइकिलें

1-स्पलैंडर प्लस बारंग काला के चेचिस नंबर MBLHA101MEHM70198 कोतवाली काशीपुर के मुकदमा FIR N. 163-2023 धारा 379भादवि से संबंधित।
2- मो0सा0 स्पलैंडर बारंग काला के चेचिस नंबर MBLHAW111MHE04042 थाना सैदनगली जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश के एफआईआर संख्या 101-2023 धारा 379भादवि बनाम अज्ञात से संबंधित।
3-मो0सा0 स्पलैंडर बारंग सिल्वर का चेचिस नंबर MBLHAR08XJHL18267 थाना काशीपुर में मुकदमा एफआईआर संख्या 160-2023 धारा 379भादवि बनाम अज्ञात से संबंधित।
4-मो0सा0 स्पलैंडर बारंग काला चेचिस नंबर MBLHAW099KHC06684 थाना क्रासिंग रिपब्लिक जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के मुकदमा एफआईआर संख्या 117-2023 धारा 379भादवि बनाम अज्ञात से संबंधित।
5- मो0सा0 मोटरसाईकिल स्पलैंडर प्लस बिना नंबर रंग काला चेचिस नंबर MBLHA10AMDHD16315,
6- मो0सा0 स्पलैंडर प्लस बिना नंबर बारंग काला चेचिस नंबर MBLHA10EJ9HA37237,
7- मो0सा0 होंडा रंग काला चेचिस नंबर ME4JC47EED7001038,
8- मो0सा0 स्पलैंडर प्लस बारंग काला चेचिस नंबर MBLHAW115MHM76777,
9- मो0सा0 स्पलैंडर प्लस चेचिस नंबर अस्पष्ट, इंजन नंबर HA10AGJHBE7177,
10- मो0सा0 स्पलैंडर प्लस रंग काला चेचिस नंबर MBLHA121LHB24454,
11- मो0सा0 होंडा स्टेनर रंग काला चेचिस नंबर ME4JC402L88019746
12- मो0सा0 पैशन प्लस चेचिस नंबर 05H09C26003

पुलिस टीम रहीं शामिल

1- प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी
2- वरि0उ0नि प्रदीप मिश्रा
3-उ0नि0 नवीन बुधानी
4-उ0नि0 धीरेन्द्र परिहार
6 उ0नि0 अशोक कांडपाल
7 उo नि मनोज जोशी
8-कानि0 प्रेम कनवाल
9कानि0 ईश्वर सिंह
10हे0का0 रंजीत प्रसाद
11-कानि0 गिरीश मठपाल
12-कानि0 गौरव सनवाल
13कानि0 सुरेन्द्र सिंह
14- एसपीओ विक्की, साहिल, हरजीत

Exit mobile version