उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड वन महकमे के मुखिया के तौर पर राजीव भरतरी को अब PCCF चार्ज फिर मिल गया है।
वन मुखिया की लड़ाई में आईएफएस अधिकारी राजीव भरतरी की जीत
उन्होंने इसके लिए न्यायालय में लंबी जंग लड़ी, जिसके बाद बीते दिन उनके हक में नैनीताल हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया। हाईकोर्ट ने सुबह 10 बजे राजीव भरतरी को सरकार से चार्ज दिलवाने के निर्देश दिए थे। उत्तराखंड में धामी सरकार को हाईकोर्ट ने बड़ा झटका देते हुए राजीव भरतरी को मंगलवार सुबह 10 बजे चार्ज दिलवाने के निर्देश दिए थे।
सरकार के खिलाफ खोला था मोर्चा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दरसअल नवंबर 2021 में ही इस मामले पर सरकार सक्रिय हुई और कॉर्बेट में तत्कालीन डीएफओ से लेकर रेंजर तक पर निलंबन की कार्रवाई की गई। साथ ही चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन रहे जेएस सुहाग को भी निलंबित कर दिया गया, जबकि 25 नवंबर 2021 को तत्कालीन वन मुखिया राजीव भरतरी का तबादला जैव विविधता बोर्ड में कर दिया गया। राजीव भरतरी के बदले विनोद कुमार सिंघल को HoFF की जिम्मेदारी दे दी गई। सरकार के इसी फैसले के बाद राजीव भरतरी ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया।