उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के खटीमा में जहर खुरानी गिरोह ने एक युवक को अपना शिकार बनाया।
अस्पताल में भर्ती युवक
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को हिमाचल प्रदेश से टनकपुर आ रही रोडवेज बस में एक युवक बेहोशी की हालत में था। बस के परिचालक ने युवक को बनबसा के पास बस से उतार दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर आपातकालीन सेवा 108 ने युवक को उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। युवक की पहचान नहीं हुई है। युवक नेपाल का बताया गया है।