Site icon Khabribox

उत्तराखंड: फल-पौध रोपण में वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड से उद्यान विभाग हुआ सम्मानित

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उद्यान और खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अधीन राजकीय पौधालय, नगऊ (चकराता), देहरादून को फल-पौध रोपण का विश्व रिकॉर्ड बनाया है।

जानें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए तत्कालीन उद्यान प्रभारी, किरणपाल सिंह को वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकार्ड का सम्मान मिला। बताया गया कि उद्यान प्रभारी किरणपाल के कार्यकाल के दौरान 13.00 हेक्टेयर क्षेत्रफल में एक स्थान पर 21 दिन की समय-सीमा के अन्तर्गत कुल 16951 (11661 सेब के क्लोनल रूट स्टॉक, 1100 आडू, 1200 प्लम, 1050 कीवी, 590 चेरी, 1100 खुबानी एवं 250 अखरोट ग्राफ्टेड) फल-पौध रोपण किया गया था। इसके परिणाम स्वरूप यह बड़ा सम्मान दिया गया।

Exit mobile version