Site icon Khabribox

उत्तराखंड: यहां वनकर्मियों ने वाहन से बरामद किए आठ सागौन के गिल्टे

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के सितारगंज में गश्त के दौरान बाराकोली रेंजकर्मियों ने शक्तिफार्म तिराहे के पास वाहन में आठ गिल्टे बरामद किये।

पुलिस की कार्यवाही

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की तड़के चार बजे वन विभाग की टीम ने संदिग्ध वाहन टाटा पिकप यूपी 25 बीटी 3711 को रोका। वन विभाग की टीम को देखकर चालक अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग गया। रेंजर महेंद्र सिंह रैकुनी ने बताया कि वाहन में आठ गिल्टे सागौन के लदे हुए थे। सागौन के पेड़ कहां से काटकर कहां ले जाये जा रहे थे इसकी जांच की जा रही है।

टीम में रहें शामिल

इस मौके पर टीम में वन दरोगा रामचंद्र निषाद, कपिल कुमार, राहुल कुमार, मनिंदर सिंह, राजेश कुमार शामिल रहे।

Exit mobile version