Site icon Khabribox

उत्तराखंड: यहां बेकरी में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद‌ बुझाई

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून में एक बेकरी में भीषण आग लग गई।

बेकरी में लगी भीषण आग

मिली जानकारी के अनुसार थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांधी पार्क के सामने बेकरी में बीते देर रात आग लग गई। गांधी पार्क के सामने बेक मास्टर नाम की बेकरी है, बेकरी मालिक मनराज जोली और कारीगर बीती रात करीब 10 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। उसके बाद किसी ने दुकान के अगले हिस्से से धुआं निकलते देखा और बेकरी के मालिक मनराज जोली को फोन पर सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मनराज मौके पर पहुंचे तो देखा कि बेकरी के दोनों तरफ से आग फैल गई। जिसके बाद बेकरी मालिक ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया गया। प्रथम दृष्टया में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

Exit mobile version