Site icon Khabribox

नैनीताल: हाईकोर्ट ने UKSSSC पेपर लीक मामले के आरोपी राजेश चौहान को दी जमानत

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल हाईकोर्ट ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में आरोपी लखनऊ की प्रिंटिंग प्रेस मालिक राजेश चौहान को आज मंगलवार को जमानत दे दी है। इस मामले में उनकी तरफ से अधिवक्ता नारायण हर गुप्ता ने पैरवी की।

जानें पूरा मामला

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने UKSSSC पेपर लीक में आरोपी प्रिंटिंग प्रेस के मालिक राजेश चौहान की जमानत याचिका पर सुनवाई की। मामले की सुनवाई के बाद न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी की एकलपीठ ने उन्हें जमानत दे दी है। हाईकोर्ट में पेश जमानत प्रार्थनापत्र में राजेश चौहान ने कहा कि वह अगस्त 2022 से देहरादून की जेल में बंद हैं। एसटीएफ देहरादून ने उन्हें पेपर लीक के मामले में अभियुक्त बनाया था। पर उनका नाम एफआईआर में नहीं था। पुलिस ने उन्हें सह अभियुक्त के बयानों के आधार पर इस मामले में पक्षकार बनाया। कहा कि उनके खिलाफ इस मामले में चार मुकदमे दर्ज हुए, जिसमें से उन्हें एक मुकदमे में पहले ही निचली अदालत से जमानत मिल चुकी है। एक मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है और तीसरे में उन्हें मंगलवार को जमानत मिल गई। जबकि एक मामला अभी निचली अदालत में चल रहा है।

पिछले साल हुई थी गिरफ्तारी

UKSSSC पेपर लीक मामले में लखनऊ के आरएमएस प्रिंटिंग प्रेस का मालिक राजेश चौहान पिछले साल अगस्त से जेल में बंद था। एसटीएफ ने उन्हें धोखाधड़ी सहित कई अन्य धाराओं में गिरफ्तार किया था।

Exit mobile version