Site icon Khabribox

उत्तराखंड: प्रदेश में लगातार बिगड़ रहा मौसम, डीजीपी ने यात्रियों से की यह अपील

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बारिश व बर्फबारी से परेशानी बढ़ रही है।

बारिश का दौर जारी

केदारनाथ में लगातार बर्फबारी हो रही है। वहीं पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने कहा कि बारिश के साथ भारी बर्फबारी के कारण पहाड़ों में भूस्खलन की संभावना रहती है, जिसके कारण पहाड़ों पर कई बार घंटों जाम में लग जाते हैं और मैदान के यात्रियों को यहां के मौसम की आदत न होने के कारण उन्हें काफी परेशानी होती है। इसलिए तीर्थयात्रियों को बहुत सावधानी बरतनी चाहिए और सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए। उन्होंने तीर्थयात्रियों से अनुरोध किया है कि वह जहां भी हैं वहीं पर रुक जाएं ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो।

Exit mobile version