हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले के गौलापार निवासी किसान नरेन्द्र मेहरा ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है।
राष्ट्रीय रिकॉर्ड-
नरेंद्र मेहरा ने एक पौध से 25 किलो हल्दी उत्पादित करने का राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया है। नरेंद्र मेहरा ने इस वर्ष फरवरी में एक पौध से 25 किलो हल्दी उत्पादित की थी। उनके इस रिकॉर्ड पर मैजिक बुक आफ रिकार्ड ने मेहरा को नेशनल रिकार्ड 2022 प्रदान किया है। राष्ट्रीय स्तर पर अभी तक यह रिकार्ड किसी के नाम नहीं था। हरियाणा के फरीदाबाद में शनिवार को हुए समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने नरेंद्र मेहरा को प्रमाणपत्र भेंट किया।