Site icon Khabribox

हल्द्वानी: गौरा शक्ति एप और डायल 112 पर‌ करें छेड़छाड़ व घरेलू हिंसा की शिकायत, होगी तुरंत कार्रवाई

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। आजकल आए दिन घरेलू हिंसा और छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ती जा रही है। जिसमें बहुत से लोग इन घटनाओं की शिकायत‌ नहीं कर पाते।

गौरा शक्ति ऐप-

लेकिन आपको डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि आवाज उठाने की जरूरत है। आपको गली के बाहर खड़े होकर अश्लील कमेंट करने वालों, ड्यूटी के दौरान परेशान करने वाले साथी या बाॅस और घर में उत्पीडऩ करने वाले पति या अन्य ससुरालियों से डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। इसके लिए आप सीधा पुलिस को शिकायत करें। इसके लिए थाने-चौकी आने की जरूरत नहीं है। बल्कि गौरा शक्ति एप और डायल 112 आपके लिए मददगार बनेगा।

विडियो जारी-

इस संबंध में इस एप और नंबर के महत्व और इस्तेमाल के तरीके को बताने के लिए नैनीताल पुलिस ने फिल्मी अंदाज में एक वीडियो भी बनाया है। जिसमें पुलिसकर्मी अभिनय कर जागरूक कर रहे हैं। इस विडियो में ‌महिला उत्पीडऩ से जुड़ी शिकायत पुलिस तक पहुंचने और त्वरित कार्रवाई का दावा किया है।

Exit mobile version