Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद कक्षा 12वीं तक के सभी छात्रों को निशुल्क मिलेंगी किताबें- धन सिंह रावत

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां बीते सोमवार को शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत पंहुचें। जिस पर उन्होंने बैठक की। अल्मोड़ा विकास भवन में प्रेसवार्त के दौरान मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य में जल्द ही नई शिक्षा लागू होगी।

जानें-

उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बनेगा। इस नीति के लागू होने के बाद कक्षा एक से 12वीं तक के सभी बच्चों को गणवेश और पुस्तिकाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूलों को सुविधाओं से लैस किया जाएगा। स्कूलों में खाली चल रहे शिक्षकों के सभी पद भरे जाएंगे। स्कूलों में फर्नीचर, शौचालय, पुस्तकालय हर व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

Exit mobile version