Site icon Khabribox

उत्तराखंड: केदारनाथ रोपवे विश्व‌ के सबसे लंबे रोपवे में होगा शामिल, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित चारधाम यात्रा जारी है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को उमड़ रहे हैं। इसी से जुड़ी अच्छी खबर सामने आई है।

मिनटों में केदारनाथ धाम और‌ हेमकुंड साहिब पंहुच सकेंगे यात्री-

चारधाम यात्रा में आने वाले यात्री अब आने वाले वक्त में मिनटों में यहां पंहुच सकेंगे। जिसमें हेमकुंड साहिब भी शामिल है। जी हां इन दोनों जगहों को रोपवे सेवा से जोड़ा जाएगा। जिसके लिए दो हजार करोड़ का बजट जारी किया गया है। एनएचएआई की एजेंसी नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड ने दोनों रोपवे की डीपीआर तैयार कर ली है। अब वन भूमि हस्तांतरण के लिए केंद्र के साथ प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा पांच और रोपवे के लिए एनएचएआई ने सर्वे का काम शुरू कर दिया है। सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर के अनुसार केदारनाथ रोपवे के आकार लेने पर यह विश्व के सबसे लंबे रोपवे में शामिल हो जाएगा।

Exit mobile version