Site icon Khabribox

नैनीताल: प्रेमिका के पति की गाड़ी में जलाकर की थी हत्या, पैरोल पर रिहा होने पर‌ आरोपित फरार

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां प्रेमिका के पति की हत्या के सनसनीखेज मामले में जेल में बंद आरोपित पैरोल पर रिहा होने के बाद फरार हो गया।

आरोपित पैरोल पर रिहा होने पर फरार-

हाई कोर्ट नैनीताल ने 45 दिन की शॉट टर्म जमानत मंजूर की। जिसके बाद हाई कोर्ट के आदेश के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश नैनीताल की कोर्ट ने आरोपित को पैरोल पर रिहा किया, लेकिन बेल मिलते ही आरोपित फरार हो गया। जब पुलिस ने फरार आरोपित के घर दबिश दी तो पिता ने कहा कि आरोपित को घर से ही निकाल दिया गया है। अब फरार आरोपित की गिरफ्तारी कैसे हो, इसको लेकर पुलिस उलझन में हैं।

जानें पूरा मामला-

दरअसल‌ 20 मई 2019 को मृतक अवतार सिंह के पिता गुलजार सिंह निवासी ग्राम घसीटपुर अंबाला, कैंट हरियाणा ने नीलम पत्नी अवतार सिंह, मनीष मिश्रा के विरुद्ध भीमताल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें बताया कि अवतार अपनी पत्नी नीलम व बच्चों के साथ समिया लेक सिटी काशीपुर रोड रुद्रपुर रहता था। वह कंपनियों को मैन पावर सप्लाई करता था। 17 की शाम को अवतार की घर पहुंचकर तलाश शुरू की, अगले दिन पता चला कि नैनीताल में भीमताल से पहले सलड़ी के पास गाड़ी में आग लगी है, उसके अंदर जला शव मिला है। जिस पर अंदेशा जताया कि नीलम ने मनीष के साथ साजिश रचकर अवतार को जलाया है। 22 मई को एसआइ मनवर सिंह ने शामियां लेक से नीलम को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने साथियों के साथ मिलकर पति की हत्या करना स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने मनीष मिश्रा को गिरफ्तार किया। मनीष ने पूछताछ में स्वीकारा कि नीलम व अजय यादव के साथ मिलकर अवतार की हत्या की है। जिसके बाद तीनों आरोपितों पर पुलिस ने धारा-302, 201, 120 बी, 328, 404 , 411 आइपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

Exit mobile version