Site icon Khabribox

उत्तराखंड: फुटबॉल कप प्रतियोगिता के ‌उद्घाटन मुकाबले में चंपावत ने ‌अल्मोड़ा को‌ हराया

लोहाघाट (चंपावत)‌ से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां नगर से लगे छमनियाचौड़ स्टेडियम में मंडल स्तरीय गलचौड़ा बाबा फुटबाल कप प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

चंपावत ने दर्ज‌ की जीत-

जिसमें प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच चंपावत स्पोर्ट्स क्लब और अल्मोड़ा स्पोर्ट्स क्लब की टीमों के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। जिसमें उद्घाटन मुकाबले में चंपावत ने अल्मोड़ा को पराजित कर अगले चरण में प्रवेश किया।

यह लोग रहें मौजूद-

इस मौके पर ग्राम प्रधान भुवन चौबे, मोहन ओली, योगेश ओली, सचिन ढेक, मुकुल ओली, हिमांशु राय, रितिक खर्कवाल, गौरव जोशी, नवल चतुर्वेदी, हिमांशु, मयंक ओली, विवेक ओली आदि लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version