Site icon Khabribox

नैनीताल: दो दिन से लापता युवक का गहरी खाई में मिला शव, परिवार में मचा कोहराम

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां ‌खाई एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया।

गहरी खाई में मिला शव-

जानकारी के अनुसार ग्राम मल्ला निगलाट निवासी मुकेश टम्टा पुत्र प्रकाश टम्टा कारपेंटर का काम करता है। चार जुलाई को मुकेश ने घर पर फोन कर पत्नी को रात तक घर आने की सूचना दी। मगर मुकेश रात को घर नहीं पहुंचा तो स्वजनों ने सोचा कि वह मनोरा में ही रुक गया होगा। जब उसे फोन किया गया तो उसका नंबर भी बंद आया। अगले दिन जब पत्नी ने मनोरा में फोन कर पूछा तो वहां अन्य काम करने वाले लोगों ने बताया कि मुकेश चार जुलाई को ही नैनीताल से निकल गया था। जिसके बाद परिजन चिंतित हो उठे। उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी। वहीं आज‌ सुबह परिजनों को खाई में युवक का शव मिला। व रोड में उसकी स्कूटी मिली।

रेस्क्यू अभियान जारी-

वहीं सूचना के बाद पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शव को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है।

Exit mobile version