Site icon Khabribox

बागेश्वर: नौ‌ महीने बाद मिला लापता ‌गाइड का शव, बर्फ से हुआ बरामद

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां पांच बंगाली ट्रैकरों को सुंदरढूंगा लेकर गए लापता गाइड खिलाफ सिंह दानू का शव बरामद हो गया है।

भारी बर्फबारी से हुआ था हादसा-

नौ‌ महीने बाद शव बर्फ से बरामद‌ किया गया। पिछले वर्ष 12 अक्तूबर को पश्चिम बंगाल से आए पांच ट्रैकरों को लेकर वाछम गांव के जैंकुनी तोक निवासी गाइड खिलाफ सिंह दानू (35) और चार पोर्टर सुरेश सिंह दानू, तारा सिंह दानू, विनोद सिंह दानू और कैलाश सिंह दानू सुंदरढूंगा रवाना हुए थे। 17 अक्टुबर को मौसम खराब हो गया। व 18 अक्टुबर को‌ भारी बर्फबारी हो गई। गाइड ने चारों पोर्टरों से आगे चलने के लिए कहा और खुद ट्रैकरों को लेकर पीछे से आने लगे। चारों पोर्टर तो लौट आए लेकिन गाइड खिलाफ सिंह और पांचों बंगाली ट्रैकर वापस नहीं आ सके। 21 अक्तूबर से जिला प्रशासन ने बचाव और खोजबीन अभियान शुुरू किया। सेना के हेलीकॉप्टर से भी रेकी की गई लेकिन खराब मौसम बाधा बन गया। 23 अक्तूबर को एसडीआरफ और स्थानीय लोगों की टीम सुंदरढूंगा को रवाना हुई। 25 अक्तूबर को दल ने देवकुंड में पांच शव देखे जिन्हें 26 अक्तूबर को सेना के दो हेलिकॉप्टरों की मदद से कपकोट के केदारेश्वर मैदान में लाया गया था।

नौ महीने बाद शव बरामद-

वहीं ग्रामीणों ने नौ महीने बाद बर्फ में फंसे उनके पार्थिव शरीर को बरामद कर तहसील प्रशासन को सूचना दी। कपकोट पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को शव लेने सुंदरढूंगा भेजा जा रहा है। सुंदरढूंगा में लापता गाइड को खोजने के लिए कई बार ग्रामीणों ने प्रयास किया लेकिन बर्फबारी अधिक होने के कारण पिछले आठ महीने में सभी प्रयास निष्फल साबित हुए।

Exit mobile version