उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में धामी सरकार ने अब ग्राम गौ संरक्षण समितियों के गठन के जरिए लोगों को रोजगार देने की योजना बनाई है।
बेरोजगारो को मिलेगा रोजगार-
गायों की सुरक्षा के लिए बेरोजगारो को रोजगार दिया जाएगा। इसके शुरुआती चरण में अगले 6 महीनों में एक करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इस योजना के जरिए गौ संरक्षण समितियों के हर सदस्य को आवारा गायों की रक्षा और पोषण के लिए प्रति माह लगभग 5,000 रुपये तक का भुगतान करने का फैसला लिया है।