Site icon Khabribox

उत्तराखंड: अफ्रीकन स्वाइन फीवर के दस्तक के बाद सुअर का मांस खाने, दुकानों को बंद रखने और सुअर के विचरण को किया गया प्रतिबंधित

कोरोना महामारी के बाद अब एक नई बीमारी ने दस्तक दे दी है । पौड़ी और ऋषिकेश में लगातार हो रही सुअरों की मौत चिंताजनक है । जिसके चलते यहां सुअर का मांस खाने, सुअर की मांस की दुकानों को बंद रखने और सुअर के विचरण को प्रतिबंधित कर दिया गया है ।

ऋषिकेश क्षेत्र के तीनों भागों में तब्दील के आदेश

अफ्रीकन स्वाइन फीवर ने प्रदेश में अपनी दस्तक दे दी है ।ऋषिकेश में लगातार सुअरों की हो रही मौत का खुलासा हो गया है । इन सुअरों में अफ्रीकन स्वाइन फीवर की पुष्टि हुई है । जिसके बाद ऋषिकेश क्षेत्र के तीनों भागों को संक्रमण क्षेत्र, सर्विलांस क्षेत्र और रोग मुक्त क्षेत्र में तब्दील के आदेश दिए गए हैं । जिला प्रशासन ने डिसइन्फेक्शन, फ्यूमिगेशन या टिक्स की रोकथाम को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं ।

वैज्ञानिक तरीके से नष्ट करने के निर्देश

जिला प्रशासन ने यह भी निर्देश दिए हैं कि पालतू पशुओं को संक्रमित जोन से दूर रखा जाए और संक्रमित जोन में आने वाले सुअर को मारकर वैज्ञानिक तरीके से नष्ट किया जाए ।

Exit mobile version