Site icon Khabribox

उत्तराखंड: गंगा में छलांग के स्टंट के चलते मुश्किल में पड़ी दादी,‌ जानें वजह

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां कुछ दिनों पहले बुजुर्ग महिला का एक विडियो सोशल मीडिया में वायरल‌ हो रहा है। हरिद्वार के हरकी पैड़ी स्थित पुल से गंगा में छलांग लगाते हुए बुजुर्ग दादी का स्टंट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। यह महिला हरियाणा के जींद की रहने वाली है।

दादी का स्टंट-

विडियो में हरकी पैड़ी के पास कांगड़ा घाट को जोड़ने वाले आर्च पुल पर कुछ युवा गंगा में छलांग लगाते नजर आ रहे हैं। युवाओं से बात करने के बाद दादी भी गंगा में छलांग लगाने के लिए तैयार हो गई। एक युवक दादी से गंगा की मुख्य धारा में कूदने के लिए इशारा करता है। युवक से बात करते हुए दादी पुल की रेलिंग को लांघकर सीधे गंगा में कूद जाती हैं।‌ दादी के गंगा में कूदते हुए पुल पर मौजूद श्रद्धालुओं ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 24 सेकेंड के वीडियो में दादी गंगा में कूदने के बाद आसानी से तैरकर घाट के किनारे पहुंच जाती हैं। इस वायरल विडियो में दादी की फिटनेस की काफी तारीफ हो रही है।

मामले की जांच के आदेश-

वहीं इस पूरी वीडियो के वायरल हो जाने के बाद पुलिस व्यवस्था पर भी बड़े सवाल उठ रहे हैं। जिसके बाद वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version