उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां एसोसिएशन की ओर से जिलास्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है।
47 खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग-
यह 30 व 31 जुलाई को गल्ला मंडी के बैडमिंटन हॉल में आयोजित किया जाएगा। जिसमें जिला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में रुद्रपुर के 47 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। यहां रविवार को गल्ला मंडी में रुद्रपुर ब्लॉक बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। इसमें 27 बालक और 20 बालिका खिलाड़ी विभिन्न आयु वर्ग में जिला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए चयनित हुए हैं। यह 47 खिलाड़ी जिलास्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए चयनित किए गए हैं।