Site icon Khabribox

उत्तराखंड: यहां 6 दिन से लापता किशोरी पंहुची थानें, सुनाई आपबीती, पिता पर‌ लगाए गंभीर आरोप

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई हैं। यह खबर देहरादून से सामने आई है। यहां एक किशोरी कुछ दिनों से लापता थी। जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी।

पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल-

जो अचानक छः दिन बाद पुलिस थाने पहुंची। किशोरी ने थाने में हैरान करने वाली बात कही। बच्ची ने पिता पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पिता उसके साथ छेड़छाड़ करता है, गंदी हरकत करता है। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई। पिता की गलत हरकतों से परेशान होकर वो बिहार जा रही थी। ऐसा करने में एक युवक ने उसकी मदद की, लेकिन पिता ने उसी युवक के खिलाफ गलत केस दर्ज करा दिया। ऐसे में उसे थाने आकर खुद पूरी बात बतानी पड़ी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता कमलेश पुत्र विशेषा दास निवासी मुरादपुर थाना डुमरा जिला सीतामढ़ी बिहार हाल निवासी तपोवन रोड नालापानी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

परिजनों ने युवक पर लगाए‌ थे आरोप-

दरअसल यहां कुछ दिनों पहले एक किशोरी लापता हो गई थी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और कहा कि एक युवक उनकी नाबालिग बेटी को भगाकर ले गया। जिसके बाद से पुलिस किशोरी की तलाश कर रही थी।

Exit mobile version