Site icon Khabribox

उत्तराखंड: यहां कार में टक्कर लगने पर‌ युवती ‌ने मां-बेटे की कर दी पिटाई, मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां ‌देहरादून में कार में टक्कर लगने पर‌‌ एक युवती ने मां बेटे की खुब पिटाई कर दी।

कार में लगी टक्कर, तो कर दी पिटाई-

जानकारी के अनुसार पुलिस को दी गई तहरीर में पल्लवी ने बताया कि वह अपने बेटे प्रत्यूष पैन्यूली के साथ बाजार जाने के लिए घर से निकल रही थी। वह गेट बंद कर ही रही थी कि तभी घर के बाहर खड़ी उनकी कार को वहां से गुजर रही एक अन्य कार ने टक्कर मार दी। जिस पर पल्लवी ने विरोध किया तो युवती ने कार से उतरकर माफी मांगी। तब मामला शांत हो गया था। आरोप है कि कुछ देर बाद युवती ने फोन करके कुछ युवकों को मौके पर बुला लिया। इन सभी ने पल्लवी और उनके बेटे संग गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। इसमें महिला के बेटे को गंभीर चोट आई है।

युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज-

वहीं ‌पुलिस ने शिकायत मिलने पर आकांक्षा नाम की युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है आरोपी युवती एक निजी अस्पताल में चिकित्सक है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version