Site icon Khabribox

उत्तराखंड: यहां बरसाती नालें में बही दो‌ बहनें, एक का शव हुआ बरामद

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने भी हाई अलर्ट जारी किया है। बदलते मौसम और भारी बारिश को देखते हुए सावधान रहने की अपील की है।

एक बहन का शव बरामद-

वहीं देहरादून में भी भारी बारिश का दौर जारी है। बुधवार को बारिश में उफनाए बरसाती नाले में दो सगी बहनें बह गईं। जिसके बाद से पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें तलाश में जुटी हुई थी। वहीं करीब तीन घंटे बाद बड़ी बहन का शव बरामद हो गया जबकि छोटी बहन की तलाश जारी है।

बारिश का कहर-

दरअसल यह मामला रायपुर थाना क्षेत्र के तरला आमवाला का है, जहां कुछ लोग बस्ती में झुग्गी झोंपड़ी बनाकर रहते हैं। यहीं पर नाले के किनारे झोंपड़ी के पास दो सगी बहनें खुशी (8 वर्ष) और रचना (6 वर्ष) खेल रही थीं। अचानक नाले में पानी का तेज बहाव आया और दोनों बहनें इस बहाव में बह गई। जिससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

Exit mobile version