Site icon Khabribox

उत्तराखंड: यहां प्राकृतिक जल स्रोत में नहाने गए बच्चें पर झपटा गुलदार, मौत

उत्तराखंड से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है। यहां पहाड़ों में गुलदार आतंक का पर्याय बना हुआ है। जिससे पहाड़ों में रहने वाले लोगों में भय बना रहता है। वहीं नगरीय इलाकों में भी अब गुलदार की धमक बढ़ रही है। इसी बीच एक खबर रूद्रप्रयाग से सामने आई है।

गुलदार ने बच्चें को बनाया निवाला-

जानकारी के अनुसार यह घटना बसुकेदार तहसील के बष्टा गांव की है। बताया जा रहा है कि 8 साल का आरुष पुत्र मोहन सिंह यहां अपने परिवार के साथ रहता था। बुधवार को आरुष अपने छोटे भाई अभिषेक के साथ गांव के पास ही जल स्रोत में नहाने के लिए गया था। गांव से करीब दो सौ मीटर दूर प्राकृतिक जल स्रोत में पहले से घात लगाकर बैठे गुलदार ने अचानक आरुष पर हमला कर दिया।‌ वहीं छोटा भाई डर‌ कर‌ घर की ओर भागा और घटना की जानकारी दी। जिस पर परिजन और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे। लेकिन तब तक आरूष की सांसें थम चुकी थी।

गुलदार को पकड़ने की मांग-

जिसके बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं लोगों ने वन विभाग व प्रशासन से तत्काल नरभक्षी गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगाने की मांग की है।

Exit mobile version