उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां ऊधमसिंहनगर में युवक ने अपनी मजदूरी का पैसा मांगा। तो उस पर गोली चला दी।
मजदूरी का पैसा मांगना पड़ गया भारी-
जानकारी के अनुसार यह घटना खटीमा के भगचुरी बंडिया गांव की है। बताया जा रहा है कि विवाद मजदूरी का पैसा मांगने को लेकर हुआ था। हमले में घायल मुकेश ने बताया कि उसने एक साल पहले आरोपी विशाल के पास भूसा बनाने का काम किया था। वो विशाल से काफी समय से पैसा मांग रहा था, लेकिन विशाल पैसे देने की बजाय उसकी बात को बार-बार टाल रहा था। बीती देर शाम मुकेश मजदूरी का पैसा मांगने के लिए एक बार फिर विशाल के घर पहुंचा, लेकिन उसने पैसा देने से साफ इनकार कर दिया। जिस पर मुकेश और विशाल के बीच बहस होने लगी। जिस पर विशाल ने मुकेश पर गोली चला दी। गोली युवक के जांघ पर लगी। घायल का खटीमा के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।