Site icon Khabribox

पिथौरागढ़: रामगंगा में बही बुजुर्ग महिला, नदी किनारे बरामद हुआ शव

पिथौरागढ़ से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां नाचनी के भैंसखाल गांव निवासी एक बुजुर्ग महिला रामगंगा में बह गई। जिसमें वृद्धा की मौत हो गई।

रामगंगा में बही वृद्धा-

भैंसखाल निवासी कुंदन राम ने बताया कि उनकी मां कौशल्या देवी (73) पत्नी तेज राम शनिवार को हरेले पर बहन रुकुमा देवी ग्राम कैचुवा जिला बागेश्वर के घर जा रही थी। हरड़िया के पास पैर फिसलने से वह रामगंगा में गिर गईं। घटना की सूचना पुलिस को कंट्रोल रूम में दी गई। इसके बाद नाचनी के थानाध्यक्ष चंदन सिंह पुलिस टीम के साथ रेस्क्यू उपकरणों सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से वृद्धा की खोजबीन शुरू की। जिस पर वृद्धा का शव घटनास्थल से एक किमी दूर बागेश्वर जिले के कैचुवा गांव की सीमा पर नदी किनारे बरामद हुआ। इस घटना के बाद परिवार में शोक की लहर है।

Exit mobile version