उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां खटीमा में नशामुक्ति केंद्र में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई।
जांच में जुटी पुलिस-
लोहियाहेड रोड स्थित एक नशामुक्ति केंद्र में भर्ती यूपी के ग्राम भुड़ियापुर थाना नवाबगंज जिला फर्रूखाबाद निवासी भाष्कर यादव (36) पुत्र वीरेंद्र यादव की सोमवार देर शाम तबियत बिगड़ गई। केंद्र संचालक उसे टनकपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर उसकी हालत गंभीर होने पर भर्ती नहीं किया। इस पर संचालक युवक को उप जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच की जा रही है।