Site icon Khabribox

अल्मोड़ा के शिशु निकेतन भेजी गई रेलवे स्टेशन पर मिली डेढ़ साल‌ की मासूम

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां काशीपुर में बीती 19 जुलाई की सुबह करीब आठ बजे काशीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर डेढ़ वर्षीय मासूम बच्ची रोते हुए मिली थी। जिसकी उम्र डेढ़ वर्ष है। बच्ची के परिजनों के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

परिजनों की नहीं कोई जानकारी-

बच्ची को तीन दिन तक रुद्रपुर स्थित चाइल्ड हेल्प लाइन में रखा गया मगर उसे कोई लेने नहीं पहुंचा। इस संबंध में सोशल मीडिया और समाचार में भी जानकारी दी गई। इस पर सीडब्ल्यूसी की अध्यक्षा प्रेमलता सिंह की अध्यक्षता में कमेटी ने मासूम को अल्मोड़ा स्थित शिशु निकेतन भेजने का निर्णय लिया। जिसके बाद काफी खोजबीन के बाद शनिवार को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) ने मासूम को शिशु निकेतन अल्मोड़ा भेज दिया है।

Exit mobile version