Site icon Khabribox

उत्तराखंड: परिवहन निगम में वर्दी में रहेंगे ‌ड्राइवर व कंडक्टर, यह रहेगा ड्रेस कोड, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड परिवहन निगम ने वर्दी को जरूरी कर दिया है। जिसका रंग भी तय कर‌ दिया गया है।

यह होगी ड्रेस कोड-

इस संबंध में परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक, रोडवेज के सभी नियमित, संविदा, विशेष श्रेणी ड्राइवर, कंडक्टरों के लिए यह ड्रेस कोड होगा। इसके तहत ड्राइवरों को खाकी रंग की शर्ट या कोट और पैंट पहननी होगी। इस शर्ट पर सामने चार जेब होंगी। इसके साथ ही खाकी टोपी या पगड़ी होगी। वहीं, कंडक्टरों को स्लेटी रंग की पैंट, शर्ट या कोट और टोपी पहननी होगी। इनकी शर्ट पर भी सामने चार जेब होंगी। सभी ड्राइवर, कंडक्टर की सीने की जेब पर काली प्लास्टिक पर सफेद अक्षरों में लिखी हुई नेम प्लेट भी लगाई जाएगी, जिसमें उस कर्मचारी का नाम और पदनाम अंकित होगा।

बिना वर्दी आने पर पड़ेगा जुर्माना-

इस वर्दी के लिए सभी ड्राइवर, कंडक्टरों को तीन-तीन हजार रुपये भत्ता दिया जाएगा। जिसमें बिना वर्दी ड्यूटी पर आने वाले ड्राइवर व कंडक्टर को 250 रुपये जुर्माना देना पड़ेगा। दरअसल कुछ दिनों पहले चंडीगढ़ में बिना वर्दी वाहन चलाने पर रोडवेज बस को‌ भारी भरकम जुर्माना पड़ा था। जिसके बाद अब इस चीज पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

Exit mobile version