Site icon Khabribox

पिथौरागढ़: यहां एक मां ने दिखाई निर्दयता, अपनी नवजात बच्ची को जंगल में फेंका, मौत

पिथौरागढ से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक कलयुगी मां ने अपनी बच्ची के ‌साथ ऐसी निर्दयता दिखाई, जिसे सुन हर‌ कोई हैरान हो जाएं।

जानें पूरा मामला-

जानकारी के अनुसार यह घटना बेरीनाग के दौलीगाड़ गांव की है। यहां पुलिस को जंगलों में नवजात का शव पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां बच्चे का शव नहीं मिला। जिसके बाद जांच शुरू हुई तो पता चला कि क्षेत्र की एक गर्भवती 10 मई से अपने तीन बच्चों के साथ लापता है। महिला की दो बेटियां और एक बेटा है। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने महिला को खोज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। जिस पर पूछताछ करने पर महिला ने बताया कि छह मई को उसने गांव के जंगल में बच्ची को जन्म दिया था, लेकिन बेटे की चाहत में उसने बच्ची को कपड़े में लपेटकर वहीं पर रख दिया था। इस बीच ग्रामीणों के बीच जंगल में एक शव मिलने को लेकर कानाफूसी होने लगी। तब अगले दिन आरोपी महिला फिर से जंगल में गई और बच्ची के शव को गड्ढे में रखकर चली गई।

मुकदमा दर्ज-

वहीं थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी की तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 315, 317, 201 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Exit mobile version