उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में इन दिनों मौसम में बदलाव हो रहा है। कभी तेज बारिश हो रही है तो कभी भीषण गर्मी से लोग झूलस रहें हैं। इस बीच यह बात सामने आई है कि इस साल मानसून से पहले हिमालयी राज्यों में खूब बारिश हुई है।
उत्तराखंड में बरस रहें बदरा-
जिसमें सबसे ज्यादा बारिश उत्तराखंड में दर्ज हुई है। इस बार उत्तराखंड ने नया रिकॉर्ड बनाया है। हिमालयी राज्यों में मेघालय और मणिपुर के बाद सबसे ज्यादा बारिश उत्तराखंड में हुई हैं। जिससे राज्य में इस साल मई में पिछले सालों की अपेक्षा कम गर्मी पड़ी है। पर्वतीय क्षेत्रों में नियमित अंतराल पर हुई बारिश से नमी बढ़ने, ठंडी हवा चलने से तापमान में ज्यादा तेजी नहीं रही।