Site icon Khabribox

उत्तराखंड: चिकन पीस नहीं मिलने पर बौखलाए युवक, दुकानदार के साथ कर दी मारपीट, मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां चंपावत में चिकन को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है।

दुकानदार के साथ मारपीट-

जानकारी के अनुसार यहां चिकन खरीदने आए दो युवकों ने जीआइसी चौक स्थित एक दुकानदार से मारपीट कर दी। बताया जा रहा है कि युवकों ने दुकानदार से दो किलो लेग पीस देने को कहा। इस पर मीट विक्रेता अल्ताफ कुरैशी ने कहा कि इतनी बड़ी मात्रा में लेग पीस उपलब्ध नहीं हैं। इतना सुनते ही दोनों युवक भड़क गए। इन लोगों ने उसकी दुकान के शीशे भी तोड़ दिए। मारपीट में दुकानदार बुरी तरह से घायल हो गया। बीच-बचाव में मकान मालिक को भी अराजक तत्वों ने पीट दिया।

मुकदमा दर्ज-

जिसमें दुकानदार बुरी तरह घायल हो गया। पीड़ित अल्ताफ की शिकायत पर पुलिस ने ढकना बड़ोला निवासी सचिन सिंह और पंकज सिंह के खिलाफ धारा 504, 506, 323, 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले की जांच जारी है।

Exit mobile version