Site icon Khabribox

उत्तराखंड में स्थापित किया जाएगा विद्या समीक्षा केंद्र, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में शिक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव होने वाला है। इसके तहत उत्तराखंड में अगले छह महीनों के भीतर विद्या समीक्षा केन्द्र स्थापित किया जाएगा।

विद्या समीक्षा केंद्र होगा स्थापित-

जिसके बाद जल्द ही गुजरात एवं गोवा के बाद उत्तराखंड देश का तीसरा राज्य बन जाएगा। जहां पर आधुनिक तकनीकी से लैस विद्या समीक्षा केंद्र स्थापित होगा। बताया जा रहा है कि इसके लिए शिक्षा विभाग ने प्रारम्भिक तैयारियां शुरू कर दी है। जिसके तहत विभाग ने आईटी क्षेत्र की एक बड़ी कंपनी से अनुबंध कर लिया है। जो एक माह के भीतर शिक्षा महानिदेशालय में समीक्षा केंद्र की स्थापना का कार्य प्रारम्भ कर देगी।

विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश-

इस संबंध में उत्तराखंड में विद्या समीक्षा केंद्र की स्थापना का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया। केंद्र सरकार ने प्रस्ताव को स्वीकृत कर रुपये 5 करोड़ की धनराशि भी जारी कर दी है। इसके लिए डॉ रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का आभार जताया। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को छह माह के भीतर विद्या समीक्षा केन्द्र स्थापित करने के निर्देश दे दिए गए है। समीक्षा केंद्र की स्थापना के बाद विभाग का सम्पूर्ण डाटा ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा। जिसके तहत विद्यालयों का विवरण, शिक्षकों का विषयवार डाटा, छात्र-छात्राओं का विवरण के साथ ही प्रदेश के विद्यालयों में उपलब्ध संसाधनों का डाटा उपलब्ध रहेगा।

Exit mobile version