Site icon Khabribox

बागेश्वर: पेयजल संकट: एक हफ्ते से पानी न आने से ग्रामीण परेशान, प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी ढोने को मजबूर

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां नैल ग्राम पंचायत के डुंगरगांव और मजबे में एक सप्ताह से पानी नहीं आया है। एक सप्ताह से यहां पेयजल आपूर्ति ठप है।

पानी का संकट-

जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से ग्रामीणों को दूर प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन सड़क से हुए भूस्खलन की चपेट में आकर पाइप लाइन टूट गई है। इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार विभाग को सूचित किया लेकिन अब तक पाइप लाइन की मरम्मत नहीं हो सकी है। इस वजह से यहां पानी का संकट बना हुआ है।

Exit mobile version