Site icon Khabribox

हल्द्वानी: यहां बनाया गया डिजिटल गांव, जल्द शुरू होगा संचालन

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां विकासखंड दफ्तर में डिजिटल गांव बनाया गया है। यहां इलेक्ट्रानिक कॉमन सर्विस सेंटर, हेल्थ सेंटर और ई एजुकेशन केंद्र तैयार किया गया है।

डिजिटल गांव की शुरुआत-

दरअसल, कॉमन सर्विस सेंटर जोकि भारत सरकार की डिजिटल मोड परियोजना है इसमें गांवों या दूर दराज के क्षेत्रों में सार्वजनिक उपयोगिता सेवाओं की डिलीवरी में बहुत महत्वपूूर्ण हिस्सा है। इसके जरिये पैन कार्ड, आधार कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, हेल्थ कार्ड, किसान बीमा समेत केंद्र की योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है। इसका एक निश्चित शुल्क होगा जो बाजार के दाम से काफी कम होगा। इसके अलावा हेल्थ सेंटर में बीपी, शुगर, ईसीजी समेत टेस्ट किए जाएंगे जो निशुल्क होंगे।

जल्द होगा संचालन-

उत्तराखंड सरकार के उपक्रम में एचपीई (हेवलेट पैकर्ड इंटरप्राइज) के सहयोग से बने इस गांव का संचालन जल्द शुरू होगा।

Exit mobile version