Site icon Khabribox

हल्द्वानी से अल्मोड़ा को जाेड़ने वाला रानीबाग डबल लेन पुल का सीएम ने किया उद्घाटन

हल्द्वानी से अल्मोड़ा को जाेड़ने वाला रानीबाग में गौला नदी के ऊपर डबल लेन पुल बनकर तैयार हो गया है। एचएमटी के पास गौला नदी पर नवनिर्मित डबल लेन पुल का गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फीता काट शुभारंभ कर दिया।

डबल लेन पुल तैयार-

जिसके बाद अब इस पुल के तैयार होने से लोगों को घंटे लगने वाले जाम से निजात मिल जाएगी। इस दौरान केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री मंत्री अजय भट्ट, जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य, विधायक सरिता आर्य, राम सिंह कैड़ा समेत भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे। दरअसल अक्टूबर 2021 में आपदा के कारण पुराने पुल का संपर्क मार्ग ध्वस्त हो गया। जिस वजह से नए पुल का काम कुछ दिन रूकना पड़ा था।

Exit mobile version