Site icon Khabribox

हल्द्वानी: गदेरा पार करते समय पानी के तेज बहाव में बहा ग्रामीण, मौत

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। इन दिनों मौसम में बदलाव हो रहा है। मैदानी क्षेत्रों में भी जमकर बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से नदी नाले‌ उफान पर है।

पानी के बहाव में बहा ग्रामीण-

इस बीच नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक के गाजा निवासी एक ग्रामीण हेड़ाखान-लूगड के पास पवास गदेरे के तेज बहाव में बह गया। जिसकी पहचान ओखलकांडा ब्लॉक गांजा निवासी नरसिंह (52) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि टैक्सी से अपने घर गांजा को जा रहा था। इस दौरान हेड़ाखान-लूगड के पास पवास गदेरे में अधिक पानी का बहाव होने के चलते टैक्सी चालक ने वाहन को गदेरे में नहीं उतारा। इस दौरान नरसिंह टैक्सी से उतरकर पैदल ही गदेरे को पार करने लगा, तभी अचानक गदेरे का पानी बढ़ गया। लोगों ने उसको मना भी किया, लेकिन वह घर जल्दी जाने की बात कहकर गदेरे को पैदल ही पार करने लगा। ग्रामीण को बहता देख लोगों में चीख-पुकार मच गई। वहीं घटनास्थल से काफी दूर ग्रामीण का शव बरामद किया गया।

Exit mobile version