Site icon Khabribox

नैनीताल: कुमाऊं के इन चार जिलों में बनेंगे दो थाने व 21 पुलिस चौकियां, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। जिसमें कुमाऊं से जुड़ी जरूरी खबर सामने आई है। जिसमें कुमाऊं के चार जिलों में दो थाने व 21 पुलिस चौकियां बनेंगी।

प्रस्ताव शासन को भेजा-

इस संबंध में इसका प्रस्ताव बनाकर डीआइजी ने पीएचक्यू के माध्यम से शासन को भेज दिया है। प्रस्ताव पर मुहर लगते ही शुरूआत में थाना और चौकियां किराए के भवन में चलेंगे। इसके बाद जमीन चिह्निकरण कर भवन निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे। शासन की हरी झंडी मिलते ही थाना व चौकियां अस्तित्व में आ जाएंगी।

पुलिस चौकियां-

जिसमें नैनीताल जिले के बिंदुखत्ता, ओखलकांडा, हल्दूचौड़, गोलापार, धानाचूली व पिथौरागढ़ जिले के पांखू, गणाई गंगोली तथा अल्मोड़ा जिले के भौनखाल, मरचूला, सेराघाट, मजखाली, बाडेछीना, कठपतिया, देघाट, जालसी, स्याल्दे, बिंता, पनुवानौला, बमस्यूं और चम्पावत जिले में बारकोट व कारब प्रस्तावित है।

Exit mobile version