उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिससे सरकार भी चिंतित हैं।
डेंगू का कहर-
उत्तराखंड राज्य में डेंगू के मरीजों की संख्या 500 के पार पहुंच गई है। इसमें पांच जिलों में डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं। इसमें सबसे अधिक मामले देहरादून और हरिद्वार में आए हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि राज्य में डेंगू से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं डेंगू को फैलने से रोकने के लिए सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी किए गए है।