उत्तराखंड में बारिश का दौर लगातार जारी है। पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार और भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं उत्तरकाशी जनपद के चिन्यालीसौड़ के कुमराडा गांव के मुंडारा नामे तोक में बारिश का कहर बरप रहा है।
बारिश का कहर-
यहां लगातार हो रही बारिश से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया। तो वही मलबे में दबने से एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान भट्टू देवी (60) पत्नी जुरूलाल के रूप में हुई है। मकान एक मंजिला का था। जो पत्थर से बना था। वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस घटना की सूचना संबंधित अधिकारियों को दी गई है।