Site icon Khabribox

उत्तराखंड ब्रेकिंग: विधानसभा में बैकडोर से हुई भर्तियां निरस्त, विधानसभा सचिव निलंबित

उत्तराखंड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

विधानसभा अध्यक्ष ने की प्रेस वार्ता-

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तराखंड विधानसभा भर्ती मामले में तीन सदस्यीय कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट गुरुवार देर रात विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण को सौंपी। जिसके बाद आज शुक्रवार दोपहर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने प्रेसवार्ता की।

जानें-

जिसमें जांच रिपोर्ट के आधार पर विधानसभा अध्यक्ष ने साल 2016 में हुईं 150, 2020 में हुईं छह और 2021 की हुईं 72 तदर्थ नियुक्तियों को रद्द कर दिया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 से पहले की नियुक्तियां रेगुलर है, उस पर भी लीगल राय ली जाएगी।‌ वर्ष 2012 से लेकर 2021 तक की नियुक्तियां तदर्थ थी, जिसमें शासन ने नियुक्तियों की आज्ञा दी थी, इसलिए शासन को अनुमोदन के लिए भेजा है। वहीं जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर विधानसभा में 32 पदों पर हुई सीधी भर्ती परीक्षा और उपनल द्वारा 22 नियुक्तियों को भी रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसके साथ ही 32 पदों पर परीक्षा कराने वाली लखनऊ की एजेंसी की भी जांच की जाएगी।

Exit mobile version