Site icon Khabribox

हल्द्वानी: तीन रईसजादों ने कॉन्स्टेबल के साथ की अभद्रता, फाड़ी वर्दी, कुत्ते से भी कटवाया, गिरफ्तार

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में एक कॉन्स्टेबल के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है।

पुलिस के साथ तीन युवकों ने की मारपीट-

जानकारी के अनुसार यह घटना सोमवार की है। सोमवार देर रात कॉन्स्टेबल थाना आ रहे थे। तभी उन्होंने लामाचौड़ स्कूल के पास सड़क किनारे बिना नंबर कार खड़ी देखी। उस कार में तीन युवक बैठे हुए थे, जो नशे की हालत में थे। इस दौरान कॉन्स्टेबल ने जब उनसे पूछताछ की तो तीनों उससे उलझने लगे और जमकर मारपीट की। व‌‌ रईसजादों ने कॉन्स्टेबल की वर्दी फाड़ डाली। इस के साथ ही गाड़ी में बैठे कुत्ते को भी कॉन्स्टेबल पर छोड़ दिया। कॉन्स्टेबल किसी तरह से वहां से जान बचाकर भागे।

तीनों युवक गिरफ्तार

जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अमित सागर, प्रदीप सागर उर्फ अमन और पूरन चंद सागर बताया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी आरोपी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं और तीनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट, लूट सहित अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version