Site icon Khabribox

02 अक्टूबर: अंकिता हत्याकांड मामले में आज उत्तराखंड बंद, पुलिस ने जनता से की यह अपील

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। आज 02 अक्टूबर है। जिस पर आज कुछ राजनीतिक दलों और गैर राजनीतिक संगठनों ने अंकिता मर्डर केस की सीबीआई जांच और दोषियों को फांसी की सजा की मांग को लेकर उत्तराखंड बंद का आह्वान किया है।

पुलिस की अपील-

जिस पर आज उत्तराखंड बंद रहने की बात‌ कहीं गई है। जिस पर उत्तराखंड में अलग अलग जिलों में बाजार बंद करने का भी ऐलान भी किया गया है। ऐसे में राजधानी देहरादून में कानून और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले को एसएसपी ने 9 सुपर जोन, 21 जोन और 43 सेक्टरों में विभाजित किया है। ताकि इस बंद के दौरान कोई अप्रिय घटना न घटे। जिस पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने जनता से अपील की है कि वह किसी भी हिंसात्मक गतिविधियों में शामिल न हो। उत्तराखंड बंद के दौरान किसी भी सरकारी व प्राइवेट संपत्ति को नुकसान न पंहुचाये। साथ हीं शाति और कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस को सहयोग प्रदान करे।

Exit mobile version