Site icon Khabribox

पिथौरागढ़: पब्जी गेम की लत‌‌ के चलते मासूम ने दी जान, फोन न देने पर उठाया खौफनाक कदम

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां जिले में एक दुखद घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।

जानें पूरा मामला-

जानकारी के अनुसार जिले की तहसील बंगापानी के अंतर्गत आने वाले दाखिम गांव में पब्जी खेलने के लिए मोबाइल फोन नहीं देने से नाराज 13 वर्षीय बालक ने गले में रस्सी का फंदा डाल कर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि सेरमाली क्षेत्र के दाखिम गांव निवासी अंकित कुमार पुत्र दिनेश कुमार 13 वर्ष मोबाइल फोन पर पब्जी खेलने का शौकीन‌ था। वह पब्जी खेलने के लिए अपने माता, पिता से मोबाइल फोन मांगता रहता था। माता, पिता द्वारा पब्जी नहीं खेलने के लिए उसे मना किया जाता था। जिस पर वह नाराज हो जाता था। सोमवार को भी बच्चे‌ ने पब्जी खेलने की जिद की और‌ फोन मांगने लगा। नहीं देने पर बच्चे‌ ने यह खौफनाक कदम उठा लिया। सोमवार सायं उसका शव घर से कुछ दूर एक पेड़ की टहनी पर रस्सी के सहारे लटका मिला। इस घटना के बाद परिवार का रो‌‌ रोकर बुरा हाल है।

कोट- बच्चों के लिए फोन‌ का ज्यादा इस्तेमाल ठीक नहीं है। इससे बच्चों के व्यवहार में बदलाव आता है और‌ साथ ही एडिक्शन बढ़ता है।

Exit mobile version