Site icon Khabribox

नैनीताल: डेंगू के बढ़ते मामले, इलाकों में की जा रही है मॉनिटरिंग

उत्तराखंड में डेंगू तेजी से अपने पांव पसार रहा है। जिसमें सबसे ज्यादा मामले देहरादून और हरिद्वार से सामने आ रहे हैं।

डेंगू का कहर-

इसी के चलते डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी, बेस अस्पताल, रामनगर के चिकित्सालय बेस हॉस्पिटल में मरीजों को रखने की व्यवस्था की गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। जिसमें डेंगू के मामले जिन इलाकों से आ रहे हैं इलाकों की मॉनिटरिंग की जा रही है‌। वहीं डेंगू और मलेरिया की एक टीम लगातार जिले के हिस्सों में नजर रख रही है, जिससे डेंगू के सोर्स का पता लगाया जा सके। इसके अलावा नगर निगम की टीम हल्द्वानी के अलग-अलग वार्ड में फागिंग भी कर रही हैं‌। नैनीताल में लगातार डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।

Exit mobile version