Site icon Khabribox

उत्तराखंड ब्रेकिंग: UKSSSC: भर्ती परीक्षा घोटाला मामले में एसटीएफ ने की बड़ी कार्यवाही, आयोग के पूर्व चेयरमैन-सचिव समेत तीन गिरफ्तार

उत्तराखंड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में भर्ती घोटालों में लगातार कारवाई जारी है। जिसके बाद अब यूकेएससीसी द्वारा 2016 में कराई गई वीपीडीओ भर्ती परीक्षा में धांधली की जांच में पूर्व चेयरमैन आरबीएस रावत, सचिव मनोहर कन्याल, पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरएस पोखरिया को गिरफ्तार किया गया है।

सरकार की बड़ी कारवाई-

जिस पर उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं में हुई धाँधलियों पर मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी के जीरो टॉलरेंस के सिद्धांत का पालन करते हुए उत्तराखंड एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। यह भर्ती परीक्षा मामले में अब तक की सबसे बड़ी कारवाई है। 2016 के मामले में लंबे समय से जांच चल रही थी, लेकिन सीएम धामी के कड़े रुख के बाद जांच एजेंसियों ने भी तेज़ी दिखाई। इस क्रम में वीपीडीओ भर्ती में छह वर्ष बाद कार्रवाई की गई।

Exit mobile version