उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। पुलेला गोपीचंद एकेडमी हैदराबाद में आल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित हुई।
बैडमिंटन प्रतियोगिता-
जिसमें उत्तराखंड की टीम को दो स्वर्ण और दो रजत पदक मिले हैं। उत्तराखंड की टीम में ध्रुव नेगी, अंश नेगी, सिद्धी रावत, आन्या बिष्ट और ईशान नेगी शामिल रहे। वहीं शानदार प्रदर्शन के आधार पर ध्रुव नेगी, अंश नेगी, सिद्धी रावत, आन्या बिष्ट और ईशान नेगी का चयन टीम में हो गया है। ये सभी 29 नवंबर से चार दिसंबर तक थाईलैंड में होने वाली बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप अंडर 15 और 17 में हिस्सा लेंगे।