Site icon Khabribox

उत्तराखंड: अचानक चलती बस के दोनों तरफ से निकले पहिए, बाल-बाल बची 23 यात्रियों की जान

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के कोटद्वार में अचानक चलती बस के दोनों पहिए निकल गये। जिसमें यात्रियों की जान बाल-बाल बची।

बस के निकले टायर, बड़ा हादसा टला-

जानकारी के अनुसार सोमवार को कोटद्वार से रिखणीखाल जा रही सवारियों से भरी बस हादसे का शिकार होने से बाल बाल बची। चलती बस के एक तरफ के दोनों पहिए निकल गए। गनीमत यह रही हादसे में बस पलटी नहीं। बस के लटकते ही यात्रियों में दशहत फैल गई व यात्री किसी तरह बस से बाहर निकल आए। इसके बाद यात्री मैक्स वाहनों से गंतव्य के लिए रवाना हुए। वहीं घटना के पीछे चालक-परिचालक की लापरवाही बताई है।

Exit mobile version