Site icon Khabribox

उत्तराखंड: रेलवे स्टेशनों व मंदिरों में बम धमाके की धमकी, अलर्ट मोड पर खुफिया एजेंसियां व पुलिस

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिरों समेत राज्य के कई रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी वाला पत्र मिला है।

बम से उड़ाने की धमकी का पत्र मिलने के बाद अलर्ट-

यह लेटर हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर मिला है। रेलवे स्टेशन अधीक्षक को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के नाम से एक पत्र मिला है। जिसमें उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की बात लिखी है। इस लिस्ट में हरिद्वार रेलवे स्टेशन का नाम भी शामिल है। इस पत्र में हरिद्वार रेलवे स्टेशन के साथ ही देहरादून, लक्सर, रुड़की, काठगोदाम, नजीबाबाद, शाहगंज सहित कई स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। पत्र भेजने वाले ने खुद को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का एरिया कमांडर बताया है। यह घटना 10 अक्टूबर की बताई जा रही है।धमकी भरा लेटर मिलने के बाद स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जिसके बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर हैं।

Exit mobile version